Isbt फ्लाईओवर के नीचे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार


देहरादून / देहरादून में आज एक हृदयविदारक हादसा हुआ। isbt फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे जा रहे बालक को बस ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।


22/08/20 को चौकी आईएसबीटी पर सूचना प्राप्त हुई की हरिद्वार बायपास रोड पर आईएसबीटी के पास स्थित बिग बाजार के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक प्राइवेट बस UK07PA 7627 के चालक द्वारा राह चलते एक बच्चे को टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर चौकी आईएसबीटी में मौजूद प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर व चौकी प्रभारी मय कर्म0गणों के मौके पर पहुंचे तो सड़क पर एक व्यक्ति बच्चा अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसके सर पर बस का पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा थी, जिनके द्वारा बस चालक को पकड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा मौके से चालक को मय बस चौकी ISBT लाया गया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु कोरेनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया है। घटना के संबंध में मृतक के मामा हरीश शर्मा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 304 भादवि (गैर इरादतन हत्या) का अभियोग पंजीकृत किया गया है, घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।


*चालक का नाम*


अमरदीप सिंह पुत्र हुकमराम निवासी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।


*मृतक बालक का नाम*


मयंक बालियान पुत्र प्रवीण बालियान निवासी 24 एमडीडीए कॉलोनी, नियर आईएसबीटी, देहरादून, उम्र 12 वर्ष।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ