जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो भाइयों समेत तीन की मौत


जौनपुर /  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार यानि आज दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक पक्ष से दो सगे भाई और दूसरे पक्ष से एक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र की है जहां पर फिरोजपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई।


मृतकों में एक पक्ष के रामचंद्र पासवान व उनका भाई बैजनाथ और दूसरे पक्ष के रामखेलावन पासवान शामिल हैं। इस घटना से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ