जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, जिला कारागार में बंद बैरिक से निकलकर कैदी ने लगाई फांसी


इटावा  / जिला कारागार में फिर बड़ी घटना सामने आई है । जिसमें इटावा जेल में बंदी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। इटावा जिला कारागर में बंदी के खुदकशी करने की जानकारी होते ही जेल अफसरों में खलबली बच गई। बंदी को 14 दिन पहले ही गिरफ्तार करके जेल में दाखिल किया गया था, घटना की जांच कराई जा रही है।


जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि पंकज तनाव में रहता था, उसने गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह रात्रि में बैरक से बाहर कैसे आया, इसकी जांच कराई जा रही है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ