जूतों की माला पहन कर किया, विरोध प्रदर्शन..प्रदेश में पहली बार जागरूक करने को लेकर अनोखा प्रदर्शन


बाज़पुर  /उधम सिंह नगर / भले ही आपने देश भर में अनेको तरीके के प्रदर्शन देखें होंगे लेकिन उधम सिंह नगर में एक ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 24 माह से अपने गले मे जूतियों का हार पहने प्रदर्शन कर रहें हैं क्यों कि देश मे बढ़ रहे बच्चियों के साथ दुराचार ओर हत्या के मामले बढ़ते जा रहें हैं. ये जब तक जूतों की माला पहने रहेंगे जब तक घटना पर अंकुश नही लगता.


 


आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहाँ एक व्यक्ति ने देश मे हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में जूतो की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. देश मे नाबालिक के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. इन घटनाओं पर पुलिस प्रशासन भी रोक लगा पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है. केंद्र और राज्य सरकार इसकी ओर ध्यान नही दे रही है.


 


बलात्कार जैसा गुनाह करने वाले आरोपियों पर रोक नहीं लग पा रही है. देश मे हो रही छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और लोगो को जागरूक करने के लिए ओमप्रकाश वर्मा ने कर्मयोग सहयोग साधना समिति का निर्माण किया. लोगो को जगरुख करने के लिए समिति अध्यक्ष ने जूतों की माला पहनाकर भगत सिंह चोक पर पहुचे. संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है ऐसा कार्य जानवर भी नहीं करते हैं.


 


उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए. आप इन तस्वीरों में जो एक युवक अपने गले मे चप्पलों की माला पहने है ये कोई आरोपी या दुराचारी नही है बल्कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार पर रोकथाम करने की मांग को लेकर इस व्यक्ति ने अपने गले मे चप्पलों की माला पहनी है.


 


हर कोई इन्हें देख कर चौक रहा था क्यों कि चप्पलों की माला किसी दुराचारी को ही पहनाई जाती है. लोगो को मामले की जानकारी के बाद उस युवक की प्रशंसा कर रहें हैं. इस दौरान उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए. वही व्यक्ति के जूतों की माला पहनाकर किये जा रहे प्रदर्शन को उसकी पत्नी भी समर्थन कर रही है और अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.


 


बयान : ओमप्रकाश वर्मा …………….. जूतों चप्पलों की माला पहना व्यक्ति


 


बयान : प्रदर्शनकारी की पत्नी


Source :GKM news


 


 


टिप्पणियाँ