केंद्र की नीतियों के खिलाफ दून में शुरू हुआ भारत बचाओ आंदोलन
देहरादून / केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देहरादून में आज संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति की ओर से भारत बचाओ आंदोलन की शुरुआत की गई। यहां दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए इंटक के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण से लेकर रक्षा, रेल सबके निजीकरण पर उतारू है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी धरोहरों को भी बचाकर नहीं रख पा रही ह। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के विरुद्ध तमाम कानून बनाए गए हैं वपहले से मौजूद कानूनों में तमाम बदलाव किए जा रहे हैं। इसी के चलते आज भारत बचाओ आंदोलन शुरू करने की जरूरत पड़ी है। धरनास्थल पर मोहन थापली इंटक के महानगर अध्यक्ष ,गणेश बाबू महानगर उपाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ