केरल में विमान हादसा, दो टुकड़ों में टूटा प्लेन, 3 के मरने की खबर
केरल / केरल के करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसल गया है। विमान दुबई से कोझिकोड आ रही थी। इसी दौरान एयर इंडिया की उड़ान (IX-1344) आज शाम लगभग 7.45 बजे करीपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में तकरीबन 191 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हो गए हैं। विमान दुबई से आ रहा था।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ