किट्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली चार वांछित महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


देहरादून / वर्तमान समय में *पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे इनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना पटेल नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 242/19 धारा 420/406 /504 /506 /120 बी आईपीसी वा 4/5 चिटफंड अधिनियम में वर्ष 2019 से वांछित व फरार चल रही महिला अभियुक्त जो घटना के बाद से ही फरार चल रही थी पुलिस द्वारा तलाश वह दबिश देने पर ज्ञात हुआ कि महिला अभियुक्त घटना के बाद से अपने मूल निवास नेपाल अपने पिता के पास चली गई थी करीब 1 वर्ष से फरार चल रही महिला अभियुक्तों के गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई जिस पर थाना पटेल और पुलिस द्वारा महिला अभियुक्तों मनीषा खत्री ,माधुरी खत्री ,मोना खत्री व मोनिका खत्री को दिनांक 5 /8/ 2020 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 6/8/ 2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया।


 *नाम पता गिरफ्तार महिला अभीयुक्ता*


1-मनीषा खत्री पुत्री लाल बहादुर खत्री निवासी इंदिरापुरी फार्म मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 32 वर्ष


2-माधुरी खत्री पुत्री लाल बहादुर खत्री निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष


3-मोहनी उर्फ मोना खत्री पुत्री लाल बहादुर खत्री निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष


4-मोनिका उर्फ मनी पुत्री लाल बहादुर खत्री निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष


 *अपराधिक इतिहास*


 1-मुकदमा अपराध संख्या 242/19 धारा 420/406/ 504 /506/120 बी आईपीसी वार्ड 4/5 चिटफंड अधिनियम थाना पटेल नगर


2- मुकदमा अपराध 121/ 19 धारा 420/406/120 बी आईपीसी 4/5 फंड अधिनियम थाना नेहरू कॉलोनी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ