कोरोना के कई सम्भावित मरीज मिलने के बाद अब राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में भी अलर्ट
– पालतू हाथियों को अन्य रेंजों में किया गया शिफ्ट
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार और उससे सटे क्षेत्रों में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज अलर्ट मोड में आ गयी है। चीला रेंज स्थित चीला पॉवर प्रोजेक्ट कालोनी में कोरोना के कई सम्भावित मरीज मिलने के बाद पार्क महकमे ने यंहा मौजूद अपने कई पालतू हाथियों को अन्य रेंजों में शिफ्ट कर दिया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व चिल्ला रेंज के अधिकारी अनिल पैन्यूली का कहना है कि, चीला रेंज में स्थित चीला पॉवर प्रोजेक्ट कालोनी में कोरोना के कई सम्भावित मरीज मिले हैं। इसको देखते हुए चिल्ला रेंज के 6 पालतू हाथियों में से तीन हाथियों को पार्क की मोतीचूर रेंज में शिफ्ट किया गया है और तीन शिशु गजराजों को पार्क की ही रवासन यूनिट भेज दिया गया है। साथ ही आबादी से सटे क्षेत्रों के लिए प्रशासन के साथ मिलकर एक टीम गठित कर लोगो पर नजर रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा भी की जा रही है।
हरिद्वार में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व स्थित चिल्ल रेंज में चीला पॉवर प्रोजेक्ट कालोनी में कोरोना के कई सम्भावित मरीज मिलने के बाद पार्क महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इंसानों की सुरक्षा के साथ-साथ पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए भी उनको चिल्ला रेंज से दूसरी रेंज में शिफ्ट किया गया है।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ