कोरोना महामारी के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा में उड़ी नियमों की धज्जियां


लखनऊ /  लखनऊ समेत प्रदेश भर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में परीक्षा को लेकर किए गए तमाम दावों की पोल रविवार यानि आज सुबह खुल गई है कोरोना महामारी के बावजूद सामाजिक दूरी जैसे प्रोटोकॉल तक पूरे नहीं हो सके।


वहीं आगरा में हो रही पहली पाली में ही नियम तार-तार होते दिखे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन नहीं दिखा।


आपको बता दें अभ्यर्थियों की भीड़ ने सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ा दीं। कई अभ्यर्थी बिना मास्क के भी नजर आए। केंद्रों के बाहर स्टूडेंट दो गज की दूरी के नियमों को भी भूल गए। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को आगरा में 42 केंद्रों पर हो रही है। इस परीक्षा में दो पालियों में 19,600 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ