कोरोना मरीज मिलने के बाद एनएचएम सील, स्वास्थ्य महानिदेशालय खुला, एक ही भवन में हैं दोनों
देहरादून / सहस्त्रधारा रोड स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एनएचएम की बिल्डिंग की सील कर दिया गया है। कोरोना का मामला मिलने से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक ही परिसर में स्वास्थ्य महानिदेशालय व इसके ऊपरी भवन में एनएचएम संचालित होने के बावजूद स्वास्थ्य महानिदेशालय को सील न करने पर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन दोनों विभगों का मुख्य द्वार भिंह। ऐसे में एक फ्लोर को सील करना और बाकी को छोड़ देने पर हर कोई अचंभित है। बता दें कि कोरोना काल शुरू होने के बाद यहां पर ये पहला मामला आया है। महानिदेशालय व एनएचएम से ही पूरे राज्य में कोविड पर नजर रखी जाती है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ