कोटद्वार: निजी चिकित्सालय के स्टाफ सहित अन्य लोग भी हुए कोरोना संक्रमित


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार / शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को शहर में 06 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बता दें कि, कौड़िया कोविड केयर सैंटर में जांच के बाद 06 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक निजी क्लिनिक में चार स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे शहर में भय का माहौल बन गया है। वहीं दो अन्य लोग दुगड्डा से चेकअप कराने कोटद्वार आये जहां दोनो का रैपिड टैस्ट किया गया। जिसमें दोनो की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।


कौड़िया कोविड केयर सैंटर के चिकित्सक डॉ राकेश सारंग ने बताया कि, बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक निजी चिकित्सालय के चार स्टाफ के सदस्य रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं दो अन्य लोग दुगड्डा से कोटद्वार अपना चेकअप कराने आए थे, जिसमें दोनों लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद उनकी भी सैंपल जांच करवाई जाएगी।


Source :Bright post news 


 


टिप्पणियाँ