कोविड-19 अस्पताल में बड़ा हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख


अहमदाबाद/  गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह को कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई। इसके चलते आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह आग शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में लगी।


अधिकारी के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के बाद 40 मरीजों को बचाया गया है। सभी को पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक अस्पताल में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।एक


अधिकारी ने कहा कि श्रेय अस्पताल में आग रात तीन बजे लगी। इसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियों और दस एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। मृतकों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।


इस घटना का सीएम विजय रूपाणी ने जांच के आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है । वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ