लाॅकडाउन मे आफिस नही आ पाया दिव्यांग उपनल कर्मी। आत्महत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज


रुदपुर नगर आयुक्त जय भारत सिंह का एक और कारनामा,


साग़र मलिक, http://vvnews.in वैशवारा न्यूज़ डेस्क courtesy


उपनल कर्मचारी दीप जोशी के खिलाफ रुद्रपुर के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने आत्महत्या का कदम उठाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


नगर निगम रुदपुर में तैनात उपनल कर्मचारी दीप जोशी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार दुबारा जारी एडवाजरी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर न आने का कदम उठाया था। क्योंकि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक सरकारी विभागों में कार्यरत दिव्यांग, कर्मियों को ड्यूटी न करने की छूट दी थी। जिसके तहत नगर निगम रुदपुर में तैनात उपनल कर्मचारी दीप जोशी ने भारत सरकार दुबारा जारी एडवाजरी के तहत मार्च, अप्रैल में अपनी ड्यूटी नही की थी।


Source : parvatjan news


टिप्पणियाँ