लाइसेंस का नहीं कराया रिन्यूअल तो न हों परेशान, 31 दिसंबर तक बढ़ गयी है तिथि

देहरादून। आपकी दुकान है या रेस्टॉरेंट या कोई और प्रतिष्ठान। अगर आपने अभी तक fssai से मिलने वाले लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं कराया है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है। दरससल, fssai ने लाइसेंस रिन्यूअल व पंजीकरण की तारीख़ को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।



देहरादून के जिला अभिहित अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए तारीखों को बढ़ा दिया गया है। ऐसे लोग जिनके लाइसेंस 1 अगस्त को समाप्त हो रहे थे या अगस्त से दिसंबर के बीच समाप्त हो रहे थे वे अब 31 दिसंबर तक नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post