लखनऊ/ दुःखद, भाजपा विधायकों को खुद के विधायक होने पर आ रही शर्म


लखनऊ/ दुःखद, भाजपा विधायकों को खुद के विधायक होने पर आ रही शर्म


उत्तर प्रदेश में सत्ता दल के भाजपा विधायकों का असंतोष बढ़ता ही जा रहा है, आज भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने फिर ट्वीट के ज़रिए अपनी व्यथा ज़ाहिर की है.


भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा हैकि नहीं कोई तकलीफ नहीं है, अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है. पूरी तरह ईमानदार राजनीति पर भ्रष्ट अधिकारियों का नियंत्रण बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं, दो महीने से पुलिसिया शरण में फलभूल रहे हत्यारे को गिरफ्तार कराने के लिए इस हद तक जाना पड़े, शर्म आती है.


भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के इस ट्वीट से जाहिर हो जाता हैकि उत्तर प्रदेश में ना तो विधायको की कोई सुनवाई है, और ना ही भाजपा के कार्यकर्ताओं की. जिससे आये दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा असंतोष जाहिर करने का ऑडियो, वीडियो व ट्वीट सामने आ रहा है.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ