लखनऊ/ मौलाना कल्बे जव्वाद की अपील, अपने घरों में रहकर ऑनलाइन सुने मजलिस
लखनऊ/ मौलाना कल्बे जव्वाद की अपील, अपने घरों में रहकर ऑनलाइन सुने मजलिस
शिया धर्म गुरु मौलाना कल्वे जव्वाद ने पत्र जारी कर समुदाय के लोगों से अपील की हैकि कहीं भी भीड़ ना लगाए, ना ही भीड़ में शामिल हो, यह हमारे ही काम की भलाई के लिए पाबंदियां है. मौलाना कल्बे जवाद ने अपने पत्र में लिखा हैकि तमाम समझदार लोगों को इस सच्चाई का इल्म हैकि इस वक्त जितनी भी पाबंदियां हैं, वह हमारी ही भलाई के लिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी जज हजरात ने यही बात कही, कि कहीं शिया हजरात पर करोना फैलाने का इल्जाम ना आ जाए. इसलिए जो लोग मस्जिद मजलिस में भीड़ जमा कर रहे हैं वह सिर्फ नामुनमूद के लिए हो रहा है. वह लोग कौम के हमदर्द नहीं हैं. आप हजरात से गुजारिश हैकि मजलिसों में भीड़ जमा ना हो, सब ऑनलाइन सुने, इसी से हमारी कौम की भलाई है, जिंदगी रही तो अगले साल शान से अजादारी होगी. इस एलान को मस्जिदों और इमामबाड़े से किया जाये.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ