लखनऊ/ यूपी: बलरामपुर का रहने वाला है, दिल्ली से पकड़ा गया आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी, गाँव छावनी में तब्दील


लखनऊ/  बलरामपुर का रहने वाला है, दिल्ली से पकड़ा गया आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी, गाँव छावनी में तब्दील


उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी के गाँव में दिल्ली पुलिस पहुँचकर छानबीन कर कर रहीं है. बता दें कि संदिग्ध आतंकी की आईईडी के साथ गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली- यूपी में हाई-अलर्ट जारी किया गया है. आतंक का आरोपी कोतवाली उतरौला के बढ़िया भैसाही गाँव का रहने वाला है. जहाँ जाँच टीम पहुँची है.


राजधानी दिल्ली के रिज रोड इलाके से दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये संदिग्ध आतंकी का नाम अब्दुल यूसुफ है. यह उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर का रहने वाला है. बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शुक्रवार की रात यूसुफ को गिरफ्तार किया गया था. इसे धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.


संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ के पकड़े जाने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश को हाई-अलर्ट पर रखा गया है. वहीं दिल्ली पुलिस की एक टीम जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला के बढ़िया भैसाही गाँव में टीम जाँच करने पहुँची, जहाँ इस दौरान आने जाने वाले लोगों को गांव के बाहर ही रोका गया. गाँव के बाहर व भीतर भारी संख्या में फोर्स तैनात बताई जा रही.


आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा जा रहा है. स्पेशल सेल उसे यूपी लेकर जाएगी. बता दें कि यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 जगहों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक अब्दुल यूसुफ एक अपाचे बाइक से आया था. बाइक का नंबर यूपी में रजिस्टर्ड है. उसके पास से 2 प्रेशर कुकरो में 2 आईईडी और करीब 15 किलो विस्फोटक मिलने की जानकारी मिली है.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ