लखनऊ/ यूपी: भारत नेपाल बॉर्डर के 10 रास्तों को खोले जानें का पत्र जारी, 17सितंबर से आवागम होगा शुरू
भारत नेपाल सीमा पर बाधित आवागमन अब खोले जाने के लिए नेपाली दूतावास ने भारत सरकार को पत्र जारी कर बॉर्डर खुलने की स्थिति बताई है. पत्र में अगले 17 सितंबर 2020 से बॉर्डर खोलें जाने की बात कही गई है. भारत नेपाल के बीच सील बॉर्डर अब पूर्व की तरह आवागमन के लिए बहाल किया जायेगा. भारत नेपाल के बीच 10 बॉर्डर चिन्हित किये गये है, इन्हीं 10 बॉर्डरो से फिलहाल आवागमन होगा. बाकी बॉर्डर फिलहाल बन्द रहेंगे. आपको बता दें कि कोरोना संकट के कारण नेपाल ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने, अपनी सीमा को सील रखने की अवधि बढ़ाता गया. पिछले लगभग पाँच महीने से भारत नेपाल की सभी सीमा सील है. केवल भारतीय माल वाहक वाहन चालक और नेपाली नागरिकों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति मिल रही है.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ