लखनऊ/ यूपी: नशेड़ी दरोगा ने लॉकअप में काटी गर्दन, हालत नाजुक, रेफर
लखनऊ/ नशेड़ी दरोगा ने लॉकअप में काटी गर्दन, हालत नाजुक, रेफर
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के मल्लावां कोतवाली में गुरुवार शाम एक दरोगा नाम के युवक ने पुलिस कस्टडी में अपनी गर्दन काट ली. खून से लथपथ युवक को देख पुलिसकर्मी उसे सीएचसी ले ले गए. यहां से युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. बुधवार की देर रात पुलिस मल्लाहन पुरवा निवासी युवक दरोगा को अवैध असलाह के साथ पकड़कर लाई थी. उसे रात से पुलिस थाने में बैठाये रही. गुरुवार की शाम को उसने किसी धारदर हथियार से अपनी गर्दन काट ली. जैसे ही पुलिस वालों ने उसके खून बहते देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
मल्लावां क्षेत्र के मल्लहनपुरवा निवासी दरोगा नामक युवक नशे का आदी बताया जाता है. गांव वालों ने बताया कि दरोगा की गांव के ही निवासी छोटे से मारपीट हो गई थी, जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा और पिता व भाई से भी विवाद किया. रात करीब 12 बजे पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले आई. शाम करीब 4 बजे दरोगा ने कोतवाली में धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली. पुलिसकर्मियों ने उसे खून से लथपथ देखा तो आनन-फानन में सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल और वहां से फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में एएसपी अनिल सिंह ने कहा, फिलहाल कोतवाली के अंदर गर्दन काटने का मामला गंभीर है. पूरे प्रकरण की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो दोषी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोतवाल ने कहा- कोतवाली में गर्दन नहीं काटी, गांव में मारपीट करने पर लगी थी चोट
कोतवाल ब्रजेश सिंह ने मल्लावां कोतवाली में पुलिस कस्टडी में युवक के गर्दन काटने की बात से इनकार किया है, उनका कहना हैकि दरोगा नामक युवक शराब पीने का आदी था. उसे गुरुवार शाम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया था, गांव में हुई मारपीट में ही उसको चोट लगी थी. कोतवाली में युवक के गर्दन काटने की बात बिल्कुल ही सही नहीं है.
युवक के पुलिस कस्टडी में इस तरह से गर्दन काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना हैकि पुलिस कस्टडी में युवक के पास धारदार हथियार कहां से आया यह जांच का विषय है. लोगों ने मामले में कोतवाल ब्रजेश सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामलें की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह को सौंपी गई है.
Source : Agency news
टिप्पणियाँ