लखनऊ/ यूपी: रोडवेज की दो बसों में सीधी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 6की मौत, दर्जन भर घायल


लखनऊ/ रोडवेज की दो बसों में सीधी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 6की मौत, दर्जन भर घायल


उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हरदोई जा रही व हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की आपस टकराई, जिसमे एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है, सुबह 6:30 बजे की घटना बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि गलत ढंग से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान आपस मे जा टकराई, टक्कर इतना भीषण था कि जिसमे बसों के परखच्चे उड़ गए.


काकोरी पुलिस के मुताबिक हरदोई से लखनऊ जा रही बस का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई 10 से 12 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. सूचना पर मौके पर राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, मौके पर कई आला अधिकारी पहुँचे. जानकारी के मुताबिक दोनों बसों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, एक बस कन्डक्टर ने भी दम तोड़ दिया है. वही प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लगभग 2 दर्जन यात्री अस्पताल को भेजें गए है.


आपको बता दें कि यह दुर्घटना लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही दो रोडवेज की बसो के बीच हुआ है. लखनऊ से हरदोई जा रही बस के ड्राइवर की गलती से हादसा होना बताया जा रहा है, बताया जा रहा हैकि करीब 80 की स्पीड में बस, आगे जा रहे ट्रक को तेजी से ओवर टेक करने के चक्कर मे सामनें से आ रही रोडवेज बस में टक्कर मार दी. जबकि सामने से आ रही बस की गति धीमी बताई जा रही. ओवर टेक कर रहे बस ड्राइवर की गलती के कारण हुआ बड़ा बस हादसा.


हादसा काकोरी के अमेठीया सलेमपुर तिराहा पर हुआ है, अधिकारियों के मुताबिक दोनों बसो में 50 - 50 यात्री सवार बताये जा रहें है. वहीं मौके पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, डीसीपी, काकोरी एसओ सहित भारी पुलिस बल सहित रोडवेज के अधिकारी भी पहुँचे थे. जिनके निर्देश पर घायलों को बाहर इलाज का निर्देश देते हुए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. साथ ही मरने वालों के शवो को पीएम के लिए भेजा गया. घायलों और मृतको की पहचान कराकर इसकी सूचना परिजनों को दी जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे की जांच के आदेश दिए गए है. इस हादसे के चलते हरदोई रोड रहा कई घंटों तक बाधित रहा.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ