महिला ने तीन बच्चों संग गटका जहर, पति की हो चुकी है कोरोना से मौत


हल्द्वानी। कोरोना से पति की मौत के बाद एक महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। हल्द्वानी में काठगोदाम के मल्ला ब्यूरा खाम में एक महिला ने अपने तीन बच्चों संग जहरीला पदार्थ खा लिया।


 


बताया गया कि उक्त महिला के पति की कोरोना से मौत हो चुकी है। अवसाद में आकर महिला ने यह कदम उठाया है। महिला सहित तीनों बच्चों का उपचार बेस अस्पताल में चल रहा है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ