मनान में हुई बैठक में राज्यमंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं के साथ किया मंथन
अल्मोड़ा / भारतीय जनता पार्टी स्याहीदेवी मंडल विधान सभा सोमेश्वर के जिला पंचायत सकनियाकोट की एक महत्वपूर्ण बैठक पथरिया मनान में की गई। जिसमें राज्यमंत्री रेखा आर्या सभी बूथों के प्रधान क्षेत्र पंचायत के सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं पर चर्चा की ।बैठक में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में आम जनता के दुख दर्द को कम करने का काम किया गया एवं गरीब जनता तक खाद्यान्न पहुंचाया गया और श्रमिकों के खाते में आर्थिक मदद हो चाहे जनधन खातों में आर्थिक सहायता किसान सम्मान निधि के माध्यम से हो, उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को निशुल्क गैस की सुविधा देने का काम हो,या अनेको सराहनीय कार्य किये है एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा वापस पहाड़ लौटे लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है।राज्यमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है पशुपालन मत्स्य पालन के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार देने की पहल की जा रही है। एवं पूरी विधानसभा मैं अपने निजी माध्यम से भी आम जनमानस तक खाद्यान्न मास्क सेनेटाइजर पहुंचाने का काम किया गया,गरीब का उत्थान पार्टी का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी योजना को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करें, और कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक बूथ पर एवं गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महेश नयाल ने कहा कि गांव की छोटी छोटी जो भी समस्याएं हैं उनको जिला पंचायत,एवं जिला योजना एवं जिला प्रशासन के माध्यम से समाधान किया जाएगा, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने सकनियाकोट जिला पंचायत की सभी ग्राम सभाओं की प्राथमिकता के आधार पर विकास की योजनाओं को जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल स्याही के अध्यक्ष देवेंद्र नयाल ने सभी लोगों का आभार जताया एवं मंडल में किए गए कार्यों का विवरण विस्तृत रूप से रखा कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अलमियां ने किया,कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुंदर भोजक, भाजपा उपाध्यक्ष नंदन भोजक, हेम जोशी ने संबोधित किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री रेखा आर्या एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया, और सम्मान करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकाल ऐतिहासिक रहे एवं आपके द्वारा अपने क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास के कार्य किए जाएं ऐसी सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।
बैठक में सभी ग्राम सभाओं के समस्याओं के समाधान हेतु विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विधायक निधि से गुड़कांडे में मार्ग निर्माण हेतु रु 1.5लाख
ईटोला में मार्ग निर्माण हेतु 2 लाख, एड़ी मंदिर नैनोली में 1.5 लाख सकनियाकोट में लकड़ीटाल के लिए 1लाख,भ्यगाड़ में जन मिलन केंद्र 1.5 लाख के साथ ही अनेकों घोषणा की।
बैठक में चौरा से नैनोली तक सड़क निर्माण, वड्यूडा से थपनिया सड़क, टकुईया से सकार सड़क,बेह से राइका कमलेश्वर सड़क निर्माण,राम मंदिर से गुड़कांडे में सड़क निर्माण, भाटनयाल ज्यूला तक सड़क निर्माण
सुमित्रा नंदन पंत जी की मूर्ति का प्रस्ताव और पुस्तकालय,
वेह गागिल में विद्युत लाइन मरम्मत, सोलर लाइट का प्रस्ताव प्राइमरी पाठशाला बेह में चारदीवारी,वेह गागिल सिंचाई पपपिग योजना निर्माण,
नाकोट में विद्युत लाइन मरम्मत,भनरगांव में विद्युत लाइन मरम्मत ग्वालाकोट में पेयजल निर्माण,तिलोरा पुल मरम्मत,
तिलोरा में धर्मशाला निर्माण, पोखरी में विद्युत लाइन मरम्मत
भाटगाड में विधुत ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग,पथरिया गेस्ट हाउस मरम्मत सिंचाई पंपिंग योजना वलसा का मरम्मत,सिंचाई पंप योजना गुंडकाण्डे का विस्तार
थपनिया पंचायत घर,वड्यूडा में बारातघर निर्माण
वडूउड़ा पिथराड़ पेयजल लाइन मरम्मत
मेहला में क्रिया स्थल निर्माण,भगतोला,मेहला,सकार,नैनोली, ज्युला,ग्वालाकोट,तिलोरा,दाड़िमखोला सभी गावो के लिएपम्पिंग पेयजल योजना निर्माण का प्रस्ताव,कनालबुङ्गा देवीमन्दिर में धर्मशाला निर्माण,
इटोला कनालबुङ्गा सड़क में डामरीकरण,
गवालाकोट देवी मंदिर में धर्मशाला निर्माण
नैनोली में क्रिया स्थल निर्माण सहित अनेको प्रस्तावों पर चर्चा कर ये माँग जनप्रतिनिधियों ने रखी,
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी सोमेश्वर मंडल के अध्यक्ष खड़क सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज सिंह ग्राम प्रधान सरकार अमित बिष्ट, बिक्की भाकुनी,महेंद्र नयाल, ग्राम प्रधान संजय सिंह, ग्राम प्रधान वलसा पूरन सिंह बिष्ट,भगवत भोज,चंदन प्रकाश,भगवत नयाल,बसंत भाकुनी, दर्शन भाकुनी,ग्राम प्राधान उसकोना देवेंद्र सिंह,नैनोली से गणेश पांडे,कुन्दन सिह,,भाटन्यालज्यूला से बसंत पांडे,नरेंद्र नयाल,
ग्राम प्रधान मैगड़ी कुंदन राम ग्राम उप ग्राम प्रधान वड्यूडा विपिन कुमार,स्युनराकोटसे संजय सिंह, हरीश सिह,वेह से सुरेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,जीवन सिह,गागिल से महिपाल सिह प्रदीप सिह,विनोद राणा ,विक्की, विजय,शंकर कठायत,गणेश राम ,हरीश सिह खड़कपाल,देवेंद्र सिंह,गोविंद राम दयाकृष्ण जोशी,दयाल सिह,पप्पू भोजक,पदम सिह आदि अनेको कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ