मसूरी,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर भाजपा सरकार के खिलाफ जताया विरोध


मसूरी / आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ता मसूरी माल रोड स्थित झूला घर के निकट एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने उत्तराखंड विरोधी भाषा यूज करने वाले एवं उत्तराखंड की माताओं बहनों को अपशब्द कहने वाले हरिद्वार के विधायक प्रवीण कुमार चैंपियन को बीजेपी में शामिल होने पर अपना ऐतराज व्यक्त किया है जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं ने झूला घर शहीद स्थल के मसूरी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुनील पवार के नेतृत्व में निकट बीजेपी का पुतला पुतला फूंक ते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी मसूरी की अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुमित दयाल ने कहा कि हरिद्वार लक्सर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के द्वारा समूचे उत्तराखंड को गाली दी गई थी और उत्तराखंड की माता और बहनों को अपशब्द कहे गए थे जिसको लेकर भाजपा ने विगत कुछ दिनों पूर्व इस विधायक को अपने पार्टी से निष्कासित कर दिया था बहुत कम समय में ही इस विधायक को भाजपा ने दोबारा अपनी पार्टी में ले लिया है जब यह विधायक उत्तराखंड के लिए गलत बोल रहा था तो यह उत्तराखंड विरोधी विधायक के लाया था आज भाजपा ने ऐसे विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है तो शायद भाजपा भी अब उत्तराखंड विरोधी हो गई है


इस अवसर पर आम आदमी पार्टी मसूरी की महिला विंग की शहर अध्यक्ष भावना गोस्वामी ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए माताओं बहनों की आवाज को बुलंद किया और कहा कि उत्तराखंड विरोधी भाषा प्रयोग करने वाले विधायक को उत्तराखंड कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगा और उत्तराखंड की माताएं बहने ऐसे उत्तराखंड विरोधी विधायक का या विरोध करती है और आगे भी करते रहेंगे यदि भाजपा ने ऐसे विधायक को अपनी पार्टी में लिया है तो हम लोग भाजपा के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे और आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के मसूरी सचिव सुनील जवान एवं उपाध्यक्ष हरपाल खत्री आदि मौजूद रहे


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ