मौसम अलर्ट : देहरादून सहित तीन जिलों को लेकर मौसम विभाग का येलो अलर्ट
देहरादून / मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित तीन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल अत्यधिक भारी बारिश का खतरा नहीं है। लेकिन मंगलवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ