मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तराखंड के इन चार जिलों में होगी मूसलाधार बारिश


देहरादून / उत्तराखंड में हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बीती रात से देहरादून में निरन्तर बादल बरस रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। यदि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून सहित तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।


मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों से अपील है कि ऐसे मौसम में वह पहाड़ का सफर करने से बचें। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।


उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को सजग रहने को कहा है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 17 और 18 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिले में अत्यधिक बारिश हो सकती है। ऐसे में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) से संबंधित सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।


इसके साथ ही कहा गया है कि किसी भी स्थिति में अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद न रहें। ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को तैनाती की जगह न छोड़ने को कहा गया है। विभाग ने इसके साथ ही सड़क निर्माण और रखरखाव से संबंधित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण सड़कें आदि से कहा है कि मोटर मार्ग बंद होने की दशा में जल्द से जल्द सड़कों को खुलवाया जाए। शहरों और कस्बों में नालियों और कलवर्टों की रुकावट दूर की जाए।


प्रदेश में नुकसान की ही बात करें तो, उत्तराखंड में किसी भारी नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है। राज्य आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के मुताबिक शनिवार रात की बारिश का सबसे अधिक प्रभाव देहरादून में ही देखा गया। यहां सबसे ज्यादा बारिश हुई। कई कॉलोनियों और मोहल्लों में जल भराव हुआ। प्रदेश के अन्य हिस्सों से नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।


यदि देहरादून की ही बात करें तो राजधानी में तबाही लाने वाली बारिश इस सीजन में पहली बार इतनी रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 घंटे में दून में 109.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत, शनिवार की शाम करीब नौ बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हुई।


दून के आसपास के इलाकों में भी कुछ ही घंटों में इतना पानी बरसा कि जगह-जगह पानी भर गया। मौसम विभाग ने 12 घंटे के भीतर सीजन की सबसे अधिक 109.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।


Source :Agency news 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ