*मित्र पुलिस ने फिर दिखाया ईमानदारी का जलवा, सड़क पर मिले 10 हजार और जरूरी कागजात मालिक को वापस लौटाए
ऋषिकेश/ रायवाला थाना पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी का जलवा लोगों को दिखाया है। पुलिस ने सड़क पर मिले दस हजार और जरूरी कागजात मालिक को ढूंढ कर वापस लौटा दिए है। गुम हुई रकम और कागजात मिलने पर मालिक ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए थैंक्यू कहा है।
रायवाला थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सैनिक कॉलोनी रायवाला के पास पुलिस को सड़क पर एक लावारिस हालत में बैग मिला। जिसके अंदर जरूरी कागजात और नकदी के रूप में 10 हजार रुपए मिले। कागजों के आधार पर पुलिस ने बैग मालिक की तलाश शुरू की। 24 घंटे की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई। पुलिस ने बैग के स्वामी शूरवीर सिंह निवासी बसंती माता मंदिर रायवाला को ढूंढ निकाला। पूछताछ के बाद पुलिस ने जरूरी कागजात और रकम शूरवीर सिंह को वापस लौटा दी। मौके पर शूरवीर सिंह ने बताया कि घर जाते समय बैग कहीं रास्ते में गिर गया था। जिसे वह तलाश कर रहा था। बैग नहीं मिलने पर उसने उम्मीद छोड़ दी थी। बताया उत्तराखंड की पुलिस को मित्र पुलिस कहा जाता है और इसी नाम के अनुरूप रायवाला पुलिस ने अपना फर्ज ईमानदारी से निभाया। इसके लिए वह पुलिस को केवल तहे दिल से थैंक यू कहते हैं। रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार से लावारिस मिलने वाले सामान को उनके मालिकों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाए।
Source :samachar bhaskar
टिप्पणियाँ