मित्र पुलिस ने पिटा महिला को वीडियो हुआ वायरल
देहरादून / राजधानी के नेहरू कॉलोनी थाना इलाके में युवती से अभद्रता की शिकायत पर जांच करने गए सिपाहियो के साथ अभद्रता,मारपीट करने का मामला सामने आया है।कल देर रात थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो युवक युवती से अभद्रता कर रहे है।इस सूचना पर तत्काल चीता कर्मी मौके पर पहुंचे।तब तक जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर की ओर चले गए।युवती ने युवकों के बारे में जानकारी देते हुए घर के पते की तस्दीक की।सिपाहियो के आरोपियों के घर पहुंचते ही एक महिला ने अभद्रता करने के साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी वर्दी पर भी हाथ डाला गया।सिपाहियो ने मामले में किसी तरह कारवाई करते हुए दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।देर रात दोनो युवकों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा थानां नेहरू कॉलोनी में दर्ज किया गया है।बताया जाता है आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी वॉयरल किये जा रहे है। वीडियो जांच का विषय हैं वीडिओ की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता हैं… यह एक वायरल वीडियो है…
Source :lokjan Today
टिप्पणियाँ