मोदी के चुनाव क्षेत्र मे डबल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी काशी
वाराणसी / वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत मनबढ़ बदमाशों ने शहर बीच में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के पास है। सुबह होते ही अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लबे सड़क बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है, जिसमें एक व्यक्ति वाल्मीकि है जो ट्राली चालक बताया जा रहा है। वहीँ दूसरा व्यक्ति शिवपुर निवासी संजय सिंह है।
गोली चलने की वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए हैं। पुलिस सूत्रों अनुसार अपराधी संजय को निशाना बनाने आए थे, लेकिन अंधाधुंध फायरिंग में एक गोली ट्राली चालक बाल्मीकि को भी लगी।
अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े अपराधियों का ऐसा वर्चस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला है। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ