MRC प्रकरण को लेकर आज लखनऊ कोर्ट में होगी सुनवाई
लखनऊ : MRC प्रकरण को लेकर आज यानि गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में सुनवाई होगी । कोर्ट नंबर 22 में सीरियल नंबर 10 एवं 14 पर जस्टिस मनीष कुमार की बेंच में दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सीनियर अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर एवं प्रशांत चंद्रा रखेंगे MRC तथा आरक्षण के नियमों के उल्लंघन पर कोर्ट में रखेंगे।
अपना पक्ष 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में एमआरसी तथा आरक्षण को लेकर कोर्ट में अब तक 6 पिटिशन हो चुकी है दाखिल तथा सरकार को कोर्ट से कई बार किया जा चुका है। काउंटर कॉल लेकिन सरकार ने अभी तक नहीं दिया है कोई जवाब सीनियर अधिवक्ता आज कोर्ट में स्टे तथा को- स्टेटस की मांग करेंगे ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ