मुंबई पुलिस ने बरामद की 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 2 लोग अरेस्ट


मुंबई / नवी मुंबई के बंदरगाह से 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। यह ड्रग्स डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI‌) और कस्टम विभाग की जॉइंट आपरेशन में पकड़ा गया। यह ड्रग्स अफगानिस्तान से ईरान के जरिये लाई गई थी।


इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, तस्करों ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छुपाकर रखा था और उसे इस तरह से पेंट किया कि वो बांस जैसे लगे। तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया था।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ