नागपंचमी के अवसर हुआ ईश्वरीय चमत्कार विधानसभाध्यक्ष गंगा दर्शन के लिए पहुंचे तो सामने से एक नाग हो गया प्रकट


विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी नियमित गंगा दर्शन के लिए जाते हैं आज नागपंचमी के अवसर पर एक ऐसा चमत्कार हुआ जब विधानसभा अध्यक्ष जी गंगा दर्शन के लिए पहुंचे तो वह गंगा की अर्चना कर ही रहे थे कि सामने से एक नाग प्रकट हो गए। अध्यक्ष जी बहुत देर तक नाग देवता को देखते रहे और नाग देवता माननीय अध्यक्ष जी को।।


श्री अग्रवाल ने नाग देवता एवं गंगा मैया को प्रणाम किया और अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ गए यह वाक्या किसी चमत्कार से कम नहीं था l🙏🕉️


Source :Znews 365


टिप्पणियाँ