नकली किताबो का खेल बीजेपी नेता की बनेगी रेल


उत्तरप्रदेश में नकली किताबो का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक का इस मामले में नाम उभर कर आया है ऐसे में उत्तराखंड पुलिस की नज़र भी यहाँ पर बड़ी किताबो की दुकानों पर है उत्तराखंड एसटीएफ भी इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर चुकी है ऐसे में माना जा रहा है उत्तराखंड से भी इस मामले के तार जुड़े होने के संकेत मिले है देखना होगा राजनैतिक दवाब के बिना उत्तराखंड में इस मामले पर क्या बड़ी कारवाही होती है या नहीं।


आपको बता दे उत्तर प्रदेश में नकली किताबो का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहाँ पर नकली किताबो का बड़ा खुलासा हो चूका है जिसमे उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता का मामले को निपटारा किये जाने का जिक्र हो चूका है इसी लीड के आधार पर उत्तराखंड से भी नकली किताबो के तार जुड़े होने के संकेत मिल रहे है।



नकली किताबो का खेल बीजेपी नेता की बनेगी रेल:उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में मेरठ की एसटीएफ टीम ने छापा मारा है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में रात 1:00 बजे गजरौला में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक किताब फैक्टरी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कल मेरठ में भाजपा नेता सचिन गुप्ता के गोदाम से लगभग 35 करोड़ की नकली पुस्तकें बरामद की गई थी। उन्हीं के गिरोह के एक सदस्य की निशानदेही पर गजरौला में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सचिन गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा गया।


 


पुलिस के आने से पहले ही सभी लोग फैक्टरी बंद करके फरार हो गए। इतना ही नहीं यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। पुलिस अभी मौके पर है। यहां भारी मात्रा में अधछपी और छपी हुई किताबें रखी हुई हैं।


एसटीएफ के मुताबिक, यह गिरोह ब्लैंक कागज पर किताबों को यहां छापा करता था। इसके बाद तैयार किताबों को बाजारों में भेजा जाता था। यहां मिली किताबें भी करोड़ों रुपये की बताई जा रही हैं। एसटीएफ के मुताबिक सचिन गुप्ता खुद को भाजपा से जुड़ा हुआ बताता है।


टिप्पणियाँ