नमामि गंगा प्रोजेक्ट के लिए डीएम ने किया कमेटी का गठन
नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत संचालित होने वाली योजनाओ के पर्यवेक्षण एवं उनके धरातली स्तर पर क्रियान्वयन कराने हेतु विभिन्न सुझाव आदि देने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा कमेटी का गठन किया गया हैं।
जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी को सदस्य संयोजक,अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर, सिंचाई खंड बागेश्वर, उत्तराखंड जल ंसंस्थान बागेश्वर, जल निगम बागेश्वर, अधि0 अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर तथा क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंउ पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी को पदेन सदस्य, कुन्दन सिंह परिहार पर्यावरण विद बागेश्वर, राजेन्द्र सिंह पी0एच0डी0 सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यक्ष होटल एसोशिएसन बागेश्वर एवं अध्यक्ष बागनाथ मंदिर समिति को नामित सदस्य तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्या विकास अभिकरण बागेश्वर को सदस्य सचिव व राज्य सरकार द्वारा नामित दो सदस्यों को सदस्य नामित किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि सरयू नदी क पाश्र्व तटों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु 1968 लाख की महत्कांक्षी योजना के क्रियान्वयन में इस कमेटी की अहम भूमिका होगी। इस योजना के तहत सूरज कुण्ड,अग्नि कुण्ड जैसे घाट एवं पृथक से आस्थापथ आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। जिससे जनपद में न केवल सौन्दर्यकरण बढेगा बल्कि सरयू घाटों के नये मॉडल का भी निर्माण होगा।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ