नेशनल लेवल शूटर बेटी ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट
लखनऊ / राजधानी में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस का कहना है कि नेशनल लेवल शूटर बेटी ने ही मां और भाई को गोलियों से भूना था। पुलिस के मुताबिक आरडी बाजपेयी की बेटी राष्ट्रीय स्तर की शूटर है। पुलिस ने बताया है कि अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ही उसने अपनी मां और भाई को गोली मार दी थी। लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को बाथरूम में लगे आईने पर लाल रंग से लिखा ‘डिसक्वॉलीफाइड ह्यूमन’ भी मिला। यहां के पुलिस आयुक्त ने बताया कि मां और भाई की हत्या की आरोपी राष्ट्रीय स्तर की शूटर है। वह 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेती थी। साल 2014 में उसने पश्चिम बंगाल रायफल एसोसिएशन कोलकाता की तरफ से आयोति 57वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कंपटीशंस में हिस्सा लिया था।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ