नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को आवंटित हुए सेटेलाइट फ़ोन


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार / विकास खण्ड सभागार खिर्सू में ग्राम प्रधानों के सेेटेलाइट फोन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी रेणुका देवी ने आज विकास खण्ड खिर्सू में नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 10 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन आवंटित किया। जिनमें ग्राम पंचायत शुक्र (मथिगांव), चोपड़ा, नलई, नौगांव, मलुण्ड, चुठाली, मसोली, कटाखोला एवं गोदा आदि शामिल है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल की इस सराहनीय पहल से नेटवर्क विहीन गांव को सेटेलाइट फोन से सीधे संपर्क करने का सुविधा मिली।


ग्राम प्रधान अब किसी भी घटना की त्वरित जानकारी शासन, प्रशासन को देंगे। सरकारी सूचना आदान-प्रदान कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि, खिर्सू विकास खण्ड की 10 ग्रामसभाओं में एसडीआरएफ की ओर से सेटेलाइट फोन आवंटित किया गया है। ये वह गांव है जहां किसी भी मोबाइल कम्पनी के टावर/नेटवर्क नही है। ऐसे चिन्हित ग्राम सभाओं को आवंटित किया गया है। जो घटना, आपातकाल के दशा/समय में इन सेटेलाइट फोन के माध्यम से शासन, प्रशासन, 108, आपदा प्रबंधन आदि से सीधे संपर्क कर, अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।


जिससे त्वरित अग्रीम कार्यवाही अमल में लायी जा सकें।


कहा कि, जनपद के 8 विकास खण्डों में करीब 60 ग्रामसभाओं को यह सेटेलाइट फोन दिये है। संभवत उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां के नेटवर्क विहीन गांवों को सेटेलाइट फोन प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री एवं आईजी एसडीआरएफ की सराहनीय पहल से नेटवक विहीन ग्रामसभाओं को सेटेलाईट फोन देकर संचार की सुविधा को विकसित किया गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, खिर्सू में 10 ग्राम प्रधानों को एसडीआरएफ के माध्यम से सेटेलाइट फोन वितरित किया गया है। इससे उनको काफी फायदा होगा। उत्तराखण्ड में ऐसे दुर्गम क्षेत्र, जहां नेटवर्क नही आता है। आपदा अथवा आपातकालीन के समय सूचना आदान प्रदान करने की बहुत अच्छी सुविधा मिलेगी। फ्री काॅल कर सकते है। जो केवल सरकारी कार्य के लिए है। उत्तराखण्ड सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है। जिसमें उन्होने ग्राम प्रधान को चुना है और उन्हे अच्छे कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व एसडीआरएफ के जवान उपस्थित थे।


Source :Bright post news 


 


टिप्पणियाँ