पत्रकार की पत्नी प्रियंका ने पुलिस की हकीकत बयां करते हुए किया सनसनीखेज खुलासा


बलिया: पत्रकार रतन सिंह की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़का हुआ है कि इसी बीच  पत्रकार रतन सिंह की पत्नी प्रियंका ने बुधवार को एक निजी चैनल  से खास बातचीत में पुलिस की हकीकत बयां करते हुए सनसनीखेज खुलासा करते कई गंभीर सवाल उठाए।       

 

उन्होने ने कहा  थानाध्यक्ष फेफना शशि मौली पांडेय इस हत्याकांड में उतने ही दोषी हैं, जितने की रतन सिंह को गोली मारने वाले बदमाश। जब उनके पति रतन सिंह को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था तो शशि मौली मौके पर पहुंचने के बावजूद वहां से भाग गए थे। इस वजह से  शशि मौली से ही नहीं पुलिस की वर्दी से नफरत हो गई है।

 

प्रियंका कहती हैं कि पुलिस इंस्पेक्टर शशिमौली ने भागने की बजाय घटनास्थल पर जाकर हत्यारों को ललकारा होता तो मेरे पति की जान बच गयी होती। इंस्पेक्टर पर निलंबन की कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरी संतुष्टि तब होगी जब इस इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। उसके खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

Source: Agency news

टिप्पणियाँ

Popular Post