पीएफआई का लीगल सेल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट में माहिर है दिलशाद
लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लीगल सेल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को आजादनगर से गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद दिलशाद पर सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है. दिलशाद पीएफआई के पूर्वी यूपी का लीगल सेल इंचार्ज है. पुलिस के अनुसार दिलशाद ने पूछताछ में बताया कि वह पीएफआई की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य है.
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोहम्मद दिलशाद पुत्र सलीम के रूप में हुई है. आरोपी युवक लखनऊ के ही कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजादनगर का रहने वाला है. इस मामले को लेकर कृष्णानगर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक पर आरोप हैकि वह ट्विटर और व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग माध्यम से विवादित पोस्ट कर रहा था. पुलिस के कहें अनुसार दिलशाद ने सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर, धारा 370 और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस प्रकरण में कृष्णानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि आरोपित संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करता है और युवाओं को संगठन से जोड़ता है. मोहम्मद दिलशाद के अन्य साथियों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगाहें जमाये बैठी हैं. सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक जहर घोलने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं सीएए के विरोध में चर्चा में आई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों पर यूपी पुलिस लगातार नजर बनाए रखे है.
Source: Agency News
टिप्पणियाँ