फैक्ट्री में निकला अजगर, मचा हड़कंप।
हरिद्वार / राजा जी टाइगर रिजर्व से सटे हरिद्वार इंडस्ट्रीयल एरिया में की एक फैक्ट्री में अजगर निकलने से फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं वन प्रभाग हरिद्वार रेंजर दिनेश नोडियाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने सदस्यों तालिब अली और सतन सिंह नेगी के द्वारा अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित सुखदेव सिंह इंजीनियरिंग वर्कस , डी -40 में जैसे ही सुबह कर्मचारियों ने फैक्ट्री खोली तो उनकी नजर अजगर पर पड़ी। जिसकी सूचना आनन फानन में वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा,और जंगल में लेजाकर छोड़ दिया।
रेंजर की माने तो आजकल बरसात के कारण इसे जानवर अक्सर निकल जाते है थोड़ा लोगो को बचाव करने की जरूरत है ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ