पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य आज भी गंभीर: आर्मी अस्पताल


नई दिल्ली /  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वह आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई इस सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सर्जरी से पहले 84 साल के मुखर्जी का कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि आज सुबह भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनके सेहत की गहन निगरानी कर रही है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ