पुलिस ने विदेशी महिला को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश / अश्लील वीडियो विज्ञापन बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच दिन पहले नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला के सभासद गजेंद्र सजवाण ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी और स्थानीय नागरिकों ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे विज्ञापन के तौर पर सोशल मीडिया में प्रचारित किया है।
इस वीडियो को तपोवन के किसी होटल और लक्ष्मणझूला पुल पर शूट किया गया है। उनका आरोप था कि इस तरह के अश्लील विज्ञापन से क्षेत्र की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को फ्रांसीसी महिला मैरी हेलेन उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ये महिला मार्च माह से तपोवन के एक होटल में रह रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने ऑनलाइन माला बेचने के लिए यह वीडियो विज्ञापन शूट करवाया था। इसे होटल डिवाइन गंगा कॉटेज में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद से शूट किया गया। बाद में उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे शेयर कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी विवेचना जारी है। विज्ञापन शूट करने वाले फोटोग्राफर की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ