राजधानी दिल्ली में आधी रात को बदमाशों का तांडव, मोरी गेट इलाके में की ताबड़तोड़ फायरिंग


नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. कल यहां मोरी गेट के कूचा मोतर खां इलाके में अज्ञात बदमाशों की भीड़ ने देर रात तबातोड़ फायरिंग कर दी. साथ ही बस्ती के घरों और वहां खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस को कई राउंड फायरिंग के निशान और खोके मिले हैं.स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 12 बजे यहां 15 से 20 बदमाशों की भीड़ आई, जिन्होंने यहां अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में किसी को टारगेट नहीं किया गया और न ही किसी को चोट आई है. फायरिंग के दौरान बस्ती के लोग अपने घरों में छिप गए.वहीं, दक्षिणी दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में एक कार से कथित तौर पर टक्कर लगने से घायल हुए एक सुरक्षा गार्ड (33) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना शुक्रवार शाम में जीजा बाई कालेज के पास हुई.


पुलिस ने बताया कि फारुक अहमद रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए साइकिल से हौज खास स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. रास्ते में एक कार ने उसे टक्कर मार दी. उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां दम तोड़ दिया. उसके परिवार में उसकी पत्नी, 10 साल का पुत्र और सात साल की बेटी है.


ANI


@ANI


Delhi: Unknown persons vandalised several vehicles and allegedly fired a few rounds in the air in Kucha Mohtar Khan locality of Mori Gate area last night.



 


 


टिप्पणियाँ