राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य विकासखंड सहसपुर के मॉडल विलेज झाझरा ग्राम पंचायत भ्रमण पर


देहरादून / सहसपुर / आज उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर आज सहसपुर विकासखंड के झांझरा ग्राम आगमन पर उनका जनता ने जोरदार स्वागत किया, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और शासकीय अधिकारी विकासनगर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, और कई आला अधिकारी मौजूद रहे , राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के बनाए गए मकानों का भी निरीक्षण किया साथ ही झाझरा प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया,राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 2 वर्ष के कार्यकाल के शुभ अवसर पर झांझरा ग्राम पंचायत में पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं उनके प्राथमिकता में है कुछ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और समूह के माध्यम से अपने कार्य को कर रही हैं जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हुई है महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित जो भी योजनाएं हैं उनको महिलाओं तक पहुंचाई जाएगी और ताकि उनको आगे बढ़ने का अवसर मिले जिससे महिलाआओ के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले वही ग्राम पंचायत के कुछ बच्चों से भी राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुलाकात की और बच्चों की समस्याओं को सुनते हुए बच्चों को स्मार्टफोन दिलाने की भी बात की जिससे कि बच्चों को कोविड-19 के तहत ऑनलाइन पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है कई महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है और आगे भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का सीधा सीधा लाभ समाज में रह रही महिलाओं को दिया जाएगा जिससे कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ