राम मंदिर के निर्माण में नहीं होगा लोहे का प्रयोग, इतने महीने में होगा तैयार
लखनऊ / मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण प्राचीन पद्धति से किया जाएगा, जिसमें लोहे का प्रयोग नहीं होगा। इस मामले में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट कर जानकारी दी।
ट्विटर किये ट्वीट के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है जिसे पूरा होने के लिए में 36 से 40 महीने का समय लगने का अनुमान है। श्री राम मंदिर भारत की प्राचीन निर्माण पद्धति से किया जायेगा जिसमें लोहे का प्रयाेग नहीं किया जाएगा। भव्य मंदिर की आयु हजारों साल की होगी और इसे भूकंप समेत अन्य प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान नहीं होगा।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ