रेल निजीकरण के विरोध में आल इंडिया मेंस फेडरेशन का आज बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन


पूरे देश में रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन के अंतर्गत रेल के निजीकरण की सरकार की जन विरोधी व् पूँजीपतियों व् अमीर घरानों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचाने वाली जन विरोधी नीतिओं के खिलाफ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने ट्वीट करके यह यह जानकारी दी थी की सभी रेल कर्मी व रेल से जुड़े लोग अपने अपने कार्यालयों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करे तथा पीएमओ व रेलमंत्री तथा स्वम को टैग करके सभी ट्वीट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरी शिद्दत से ट्वीट करें इस आंदोलन में अखिल भारतीय खान पान लाईसेंसी एस्सोसिएशन तथा लाखो वेण्डरों ने भी एआईआरएफ के समर्थन में प्रदर्शन में हिस्सा लिया चूंकी रेल के निजीकरण से लाखों वेंडरों की भी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ