साहब कभी भी लुट सकती है मेरी इज्जत , जानें पूरी घटना
आजमगढ़ / उत्तर प्रदेश सरकार जहां महिलाओं और लड़कियों को लेकर लाख दावे कर रही है वहीं आजमगढ़ जिले में एक युवती ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवती ने गुहार लागते हुए कहा कि साहेब गरीब हूं, शादी विवाह में गीत गाकर गुजर बसर करती हूं, लेकिन यह भी दंबग को रास नहीं आ रहा. वह मेरे पीछे पड़ा है, अपरहण का प्रयास भी कर चुका है. कभी भी मेरी इज्जज लूट सकता है, लेकिन पुलिस बात तक सुनने को तैयार है।
आपको बता दें यह घटना आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव की है । जहां पिछड़ी जाति की एक युवती को थाने पर न्याय न मिलने के बाद वह एसपी कार्यालय पहुंची थी। जहां उसने sp से मदद की गुहार लगाई लेकिन यहां भी उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। मजबूर होकर वह घर लौट गयी।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ