सावधान, धरती की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा, NASA ने जताई ये आशंका
नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने नई भविष्यवाणी की है.
खास बातें
अमेरिकी चुनाव से एक दिन पहले धरती से टकरा सकता है क्षुद्रग्रह
नासा के वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी
लगभग 6.5 फीट व्यास है इस क्षुद्रग्रह का
नई दिल्ली: कोरोना से जूझती दुनिया के सामने साल 2020 का एक और सरप्राइज सामने आ गया है. नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि 3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले पृथ्वी की ओर बढ़ रहा एक छोटा क्षुद्रग्रह (asteroid) इससे टकरा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक इस आकाशीय पिंड के पृथ्वी से टकराने की 0.41 प्रतिशत आशंका है.
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक नासा के वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि 0.002 किलोमीटर (लगभग 6.5 फीट) के व्यास वाला क्षुद्रग्रह '2018VP1' अमेरिकी चुनाव 2020 से एक दिन पहले पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा.
इस क्षुद्रग्रह की पहली बार 2018 में कैलिफोर्निया की पालोमर वेधशाला में पहचान की गई थी
Source :Agency news
टिप्पणियाँ