सड़क पार कर रहे ढाई साल के बच्चे की बाइक से कुचलकर हुई मौत


नानकमत्ता में घर के सामने दुकान से खाने की चीज लेकर सड़क पार कर रहे मासूम को बाइक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजन मासूम को तत्काल खटीमा निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का पहला इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


शनिवार को किशनपुर निवासी सचिन राणा का ढाई वर्षीय पुत्र दक्ष अपनी मां साधना से पैसे लेकर घर के सामने सड़क पार दुकान पर चीज लेने गया था। दुकान से वह घर लौट रहा था तभी बाइक सवार युवक ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना होते ही बाइक भी वही गिर गई। जब तक परिजन तथा आसपास के लोग एकत्रित होते युवक अपनी बिना नंबर की बाइक मौके पर छोड़ फरार हो गया।


परिजन मासूम दक्ष को तत्काल खटीमा ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे उसकी मां साधना बेसुध हो गई। दक्ष का पिता सचिन ठेकेदार के साथ गढ़वाल क्षेत्र में दिहाड़ी पर विद्युत लाइन खींचने का काम करता है। माता-पिता का एकमात्र पुत्र होने से वह अपने दादा नवीन राणा का भी अत्यधिक दुलारा था।


सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा। डीएम रंजना राजगुरु की अनुमति पर रात्रि में ही डॉक्टरों ने बच्चे का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ