संसद भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली / संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आज यानि सोमवार सुबह आग लग गई। आग एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. आग से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, अभी कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई थी, लेकिन आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ