सीएम के सेल्फ कोरेन्टीन होने से आज की कैबिनेट बैठक टली। आखिर कितनो का हुआ टेस्ट


देहरादून / मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अगले तीन दिनों के लिए सेल्फ कोरेन्टीन हो गए हैं। निजी सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।



 


दरअसल, बीते सोमवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी सपरिवार एंटीजन टेस्ट कराया। कुल 107 व्यक्तियों का टेस्ट हुआ, जिनमें से दो संक्रमित पाए गए।


दूसरा संक्रमित उनके ऑफिस स्टाफ का ड्राइवर है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अगले तीन दिन वह आइसोलेशन में रहेंगे और आवास से ही राज्य के विकास संबंधी कार्यक्रमों पर वचुर्अली नजर रखेंगे।


टिप्पणियाँ