सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लड़की ने बढ़ा दी पुलिस की धड़कन, विभाग में मच गया हड़कंप
अजमेर/राजस्थान सेक्स रैकेट चलाने वालों पर छापा मारने गई पुलिस चर्चा में है. विभाग में हड़कंप है और गिरफ्तार करने वाली टीम की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. इसके पीछे का कारण गिरफ्तार युवती का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आना है.
दरअसल, पूरा मामला अलवर शहर का है जहां सेक्स रैकेट की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने मौके से दो लड़कियों और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था और पूरे मामले का भंडाफोड़ किया था.
सोमवार को पुलिस ने दोनों लड़कियों और युवकों को अदालत में पेश किया जिसके बाद जज ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया लेकिन थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि कोरोनावायरस के मुताबिक सभी का कोरोना जांच होना जरूरी है जिसके बाद उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजा गया और जांच की गई. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद पकड़ी गई दो युवतियों में से एक पॉजिटिव पाई गई. इतना ही नहीं जहां वह युवती रहती है. उस मकान का मालिक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद गिरफ्तार करने वाली टीम के होश उड़ गए और पुलिस महकमे में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ